साहित्यिक एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किए गए मिन्नत गोरखपुर
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़ ब्यूरों समाचार-गोरखपुर-
साहित्यिक एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किए गए मिन्नत गोरखपुर-
ई.मो.मिन्नतुल्लाह “मिन्नत गोरखपुरी को उनके द्वारा दिए जा रहे साहित्यिक एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। मिन्नत गोरखपुरी को सम्मान पत्र भेंट किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा 15 अगस्त को 75वे स्वतंत्रता दिवस के आयोजित काव्य गोष्ठी आजादी की संध्या में मिन्नत पर गोरखपुरी ने प्रतिभाग किया था और काव्य पाठ किया था जिसके बाद उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही साथ इस बात की भी सराहना की गई है कि मिन्नत गोरखपुरी गोरखपुर शहर के युवा लेखक कवियों और शायरों को जो अवसर प्रदान कर रहे हैं उसका कोई जवाब नहीं है और यकीनन वह प्रशंसा के पात्र हैं।
सम्मान पाने के बाद मिन्नत गोरखपुरी स्वर प्रथम ईश्वर का धन्यवाद दिया उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर इकाई के सभी सदस्यों का और आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें इस लायक समझा। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी को सम्मान पाने के बाद मियां साहब,डॉक्टर कलीम कैसर,सरदार जसपाल सिंह,डॉक्टर सत्य पांडे पूर्व मेयर,शमशाद आलम एडवोकेट,डॉक्टर सौरभ पांडे धराधाम प्रमुख,डॉक्टर रामकृपाल राय,डॉ अमिताभ पांडे, आशीष रूंगटा,नुसरत अतीक,हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब,खैरुल बशर,इकरारअहमद,शाहीन शेख,राज़ शेख,वसीम मजहर गोरखपुरी,डॉ निक्की शर्मा,डॉक्टर शंभू पवार,डॉक्टर एहसान अहमद,आदि ने मुबारकबाद पेश की।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-