महराजगंज-एसपी प्रदीप गुप्ता ने क़ानूनी व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए किया-20 उपनिरीक्षको के तबादले,
1 min read
महराजगंज-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-
महाराजगंज में तेजतर्रार एसपी प्रदीप गुप्ता ने कानूनी व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए लगातार थानोंचौकियों में अपना पांव पसार लंबे समय से रह रहे निरीक्षकों एवं थानों की उप निरीक्षकों को बदलने में तनिक भी देर नहीं कर रहे हैं उसी क्रम में आज फिर एक बार उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए वही महाराजगंज में पुलिस महकमे में खलबली सी मची हुई है-
रफ्तार इंडिया चैनल न्यूज़ महाराजगंज-यूपी-*