कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी व पत्नी की तिहाई के हो सकते हैं फ़रमान जारी-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-यूपी-
गोरखपुर-यूपी-ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
बाहुबली पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई के उम्मीद के दिए प्रबल होते नजर आ रहे हैं।
यूपी से उनके मुकदमों व दंपत्ति के मेडिकल रिपोर्ट उत्तराखंड भेज दिए गए हैं।
कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे इस दंपत्ति ने बढ़ती उम्र एवं अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर सरकार से रिहाई की गुहार लगाई थी।
इनके विधायक पुत्र अमन मणि त्रिपाठी ने भी रिहाई के लिए अर्जी अपील की थी।
सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड से इस दंपत्ति की रिहाई का फ़रमान जारी हो सकता है-
लखनऊ में हुई मधुमिता शुक्ला हत्या कांड ने राजनैतिक भूचाल ला दिया था। इस हत्याकांड में तत्कालीन मंत्री अमरमणि त्रिपाठी आरोपी थे। मामला तूल पकड़ा तो इसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया।
हत्या के इस मामले में साजिश रचने का आरोप शिद्ध होने पर जेल जाने पर पूर्व मंत्री अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि को उत्तराखण्ड की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
न्यायालय के निर्णय के बाद कुछ दिनों तक यह दंपति तो उत्तराखंड जेल में ही रहा लेकिन बाद में उनको यूपी के गोरखपुर में शिफ्ट कर दिया गया।
चार दिसम्बर 2008 को मधुमणि गोरखपुर जेल में आईं। फिर 13 मार्च 2012 को अमरमणि को यहां लाया गया। 13 मार्च 2013 को अमरमणि त्रिपाठी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
जबकि 27 फरवरी 2013 को पहले ही मधुमणि यहां इलाज केे लिए आ चुकी थीं।
उत्तराखंड सरकार क्या लेगी फैसला-??
पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि पर उत्तराखंड सरकार ही फैैसला ले सकती है। दंपत्ति ने यूपी सरकार से रिहाई की गुहार लगाई थी। इनके द्वारा बढ़ती उम्र, पारिवारिक जिम्मेदारियां और बीमारी का हवाला दिया गया था। इनके विधायक बेटे अमनमणि नौतनवा ने भी शासन स्तर पर लिखित पैरवी की।
इस मामले में यूपी सरकार ने रिपोर्ट भी मंगाई। लेकिन मामला उत्तराखंड का होने के नाते इसे पड़ोसी राज्य को भेज दिया गया। उत्तराखण्ड सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमों का ताज़ा स्टेटस मांगा था।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज/गोरखपुर-यूपी-