नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 23, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

कैन्ट पुलिस जहरखुरानी गैंग के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

1 min read

कैन्ट पुलिस जहरखुरानी गैंग के दो अभियुक्त को 205.61 ग्राम डायजापाम पाउडर व 60,000नकद के साथ किया गिरफ्तार-

गोरखपुर।गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सीधे साधे भोले भाले व्यक्तियों के ट्रेनों से आने पर उन मुसाफिरों को जहरखुरानी करने वाले दो लुटेरों को कैंट पुलिस ने 6000 नगद 200 ग्राम से अधिक डायजापाम पाउडर के साथ नन्दलाल शर्मा पुत्र समुन्दर निवासी शिवपुर पो रुद्रपुर थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 48 वर्ष राम कृपाल शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी खरचौला नानकार थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 47 वर्ष के कब्जे से मु0अ0सं0 73/2022 धारा- 379 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बन्धित 60,000/-रुपये व 205.61 ग्राम डायजापाम पाउडर के साथ 04:30 बजे निकट सरदार तिराहा से मु0अ0सं0-82/22 धारा – 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0-83/22 धारा-8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर कार्यवाही किया गयादिनांक 29.01.2022 को सदावृक्ष तिवारी पुत्र शेष मणि तिवारी निवासी-ग्राम-महेशपुर,थाना-रुदपुर,जिला-देवरिया,मो0नं0-8179703722 जो हैदराबाद से आ रहे थे उनके घर पर उनके बेटे की शादी थी उनको देवरिया छोड़ने के नाम पर अपनी गाड़ी मे बैठा कर कूड़ाघाट के पास उतारकर उनका सामान लेकर भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/2022 धारा- 379 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि पंजीकृत है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी कैंट श्याम देव को जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए लगाया था पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव व केंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया था कैंट पुलिस ने अभियुक्तों को कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव ने कैंट थाने पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उपरोक्त अभियुक्त दिल्ली में टेंपो चलाने का कार्य करते थे वहां भी सीधे साधे भोले भाले व्यक्तियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने का कार्य करते थे 1 साल पहले गोरखपुर में आ गए यहां भी स्टेशन पर अपने मैजिक में बैठा कर सुनसान स्थानों पर जाकर लूटपाट करने का कार्य करते थे जिसे कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 200 ग्राम पाउडर और 60000 नगद मैजिक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट उ0नि0 अभिनव मिश्रा चौकी प्रभारी एयर फोर्स थाना कैण्ट उ0नि0 अरविन्द यादव थाना कैण्ट कां अनिरुद्ध यादव थाना कैन्ट कां0 रोहित यादव थाना कैण्ट कां0 सन्दीप कुमार थाना कैण्ट रि0कां0 दीपू कुमार थाना कैण्ट गोरखपुर मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806