नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 18, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

320000 नगर जेवरात,अवैध तमंचा के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार–

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-गोरखपुर-
ब्यूरो,सुशील कुमार-
एसएसपी ने कैम्पियरगंज क्षेत्र में हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण-
320000 नगर जेवरात अवैध तमंचा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-
गिरफ्तार करने वाली टीम को एडीजी जोन ने 50000 नगद इनाम देने का किया घोषणा-

गोरखपुर। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में 28 जुलाई 2021 सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को एसपी नार्थ व क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम/ स्वाट व कैंपियरगंज पुलिस तथा सर्विस लांस की मदद से मरचाही कुटी तिराहा से अभियुक्त अवधेश यादव पुत्र स्वर्गीय जगनरायन यादव निवासी ग्राम वरनही थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर मुन्ना खां पुत्र सुभान खान निवासी ग्राम रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को तीन लाख बीस हजार नगद भारी मात्रा में जेवरात व एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह के विशेष प्रयास से लूट की घटना को अंजाम दिए हुए अभियुक्तों को नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है एडीजी जोन द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 50000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि 28 जुलाई 2021 को शोहरतगढ़ जनपद सिद्वार्थनगर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी अरविन्द कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पूर्व के परिचित अवधेश यादव की वैगनार गाड़ी से गोरखपुर जेवरात खरीदने हेतु आये थे। बाद खरीदारी वापस जाते समय धानी ढ़ाला टोल प्लाजा के पीछे से आ रहे दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा इनके ड्राईवर अवधेश यादव को आवाज दिया गया कि आपकी गाड़ी का पहिया पंचर हो गया है उनकी आवाज सुनते ही ड्राईवर द्वारा अपनी गाड़ी को रोक दिया गया ,जिसके उपरान्त उन्ही व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गया था। घटना के बाद से ही इनके साथ आया हुआ ड्राईवर पूरी तरीके से संदिग्ध था जिस कारण पुलिस टीम द्वारा बार-बार उससे पूछताछ किया जा रहा था तथा इसके ऊपर उक्त टीमो द्वारा तभी से सर्तक दृष्टि रखी जा रही थी एवं इसके आस-पास मुखबिरो को भी सक्रिय किया गया था। मुखबिर द्वारा भी यह बात बताई जा रही थी कि अवधेश व उसके दो साथियों का घटना के बाद से हाव-भाव में काफी परिवर्तन आया है। मुखबिर की इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उपरोक्त टीमे इसके आस-पास लगी हुई थी, कि आज मुखबिर द्वारा बताया गया कि लूटा गया जेवरात लेकर अपने साथी के साथ अवधेश गोरखपुर जाने वाला है इस सूचना पर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी पूछताछ करने पर अवधेश व उसके साथी द्वारा अपना जूर्म स्वीकार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अवधेश द्वारा बताया गया कि अरविन्द कुमार वर्मा को मै ही अक्सर जेवरात खरीदने हेतु लाया करता था। जिसे इनके बारे मे मुझे भलिभाति जानकारी हो गई थी। तथा मेरे मन मे यह आ गया था कि इनके साथ घटना कारित करने पर भारी मात्रा मे जेरावत व पैसा मिल सकता है। इसके लिये मैने अपने साथी मुन्ना पठान व अपनी दुकान पर काम करने वाले प्रकाश कन्नौजिया के साथ मिलकर एक योजना बनाई एवं दिनांक 27.07.2021 को रात्रि के समय इस घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कैंपियरगंज राजेंद्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम प्रदीप शर्मा उप निरीक्षक प्रभारी एसओजी क्राइम ब्रांच चंद्रभान सिंह प्रभारी सर्विस लांस सेल क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक धीरेंद्र राय उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह उप निरीक्षक केके सिंह चौकी प्रभारी बलुआ मौजूद रहे।
रफ़्तार इन्डिया न्यूज़ चैनल-गोरखपुर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806