अरब कमाने गए व्यक्ति की मौत की सूचना पर,परिवार में मचा कोहराम-
1 min read
सऊदी में युवक की मौत,शव शव के इंतजार में स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-ब्यूरों-महराजगंज-
पनियरा:पनियरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा इलाहाबास निवासी विरेन्द्र सऊदी अरब के रियाद में कमाने गया था।
अचानक मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया-
शव के इंतजार में स्वजन का रो-रोककर बुरा हाल है।
मृतक के भाई रविंद्र गुप्ता ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता
से बताया कि भाई सऊदी अरब में तीन साल पहले कमाने गए था,वहां पर
किराने की दुकान चलाते था। दो माह पूर्व फिसलकर गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई थी। इस कारण अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज कराया जा रहा था मंगलवार की रात में मृत्यु होने की सूचना मिली-
मृतक की तीन बेटियां हैं,दो कि शादी हो चुकी है। तीसरी बेटी की शादी करने के लिए सऊदी अरब से आने वाले थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-