भाजपा सरकार का सपना,स्वस्थ हो प्रदेश अपना-समीर त्रिपाठी-
1 min read
महराजगंज-नौतनवा=
भाजपा सरकार का सपना, स्वस्थ हो प्रदेश अपना= समीर त्रिपाठी-
ब्यूरों-वरिष्ठ अधिवक्ता/पत्रकार-गणेश प्रसाद/रिपोर्टर कृपा शंकर योगी-महराजगंज-
नौतनवा में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए समीर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार का सपना है कि भारत का हर एक नागरिक पूरी तरह से स्वस्थ हो। इसी क्रम में आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित पूरे प्रदेश में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है। जहां पर सभी तरह की बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तथा कोविड-19 टीकाकरण हो रहा है ।श्री त्रिपाठी ने कोविड-19टीका करण कैंप में उपस्थित होकर टीकाकरण में आए हुए लोगों का सहयोग करते हुए लोगों से टीकाकरण कराने की अपील किया। इसके अलावा श्री त्रिपाठी ने होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा लगाए गए कैंप में जाकर भी विभिन्न तरह की जानकारियां ली। गई इस मौके पर डॉक्टर बी त्रिपाठी,धर्मेंद्र शाही,अर्चना सिंह,भाजपा नेता नन्हे सिंह,अजय सिंह,अजय अग्रहरी,बृजेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर जायसवाल,सहकारी क्रय विक्रय समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी,रतन गुप्ता,ऋषिकेश अग्रहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-