आंगन बाड़ी कार्यकत्री पर तकरीबन दाई वर्षों से काम न करने का लगा आरोप-
1 min read
कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-रिपोर्टर-राममणी चौरसिया
बिना किसी पूर्व सूचना के आंगनबाड़ी कार्यकत्री तक़रीबन ढाई वर्षों से अनुपस्थित होने के लग रहे आरोप-
गोरखपुर के कैम्पियरगंज बाल विकास अधिकारी कैम्पियरगंज के अन्तर्गत आने वालें आगनबाडी प्रेमशिला देवी लक्ष्मीपुर द्वितीय सोमवार को दिनांक 15-08-2022 को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती शशि कला सिंह विगत 2वर्ष से ऊपर से बिना लिखित सूचना के अनुपस्थिति चल रही है,और उनका बिना डयूटी के कैसे मानदेय बन रहा है?
जबकि ना तो 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर डयूटी पर अनुपस्थिति रही थी.
सोमवार,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अनुपस्थित रही जो अपने कार्य को सुचारू ढंग से नहीं कर पा रही हैं इससे यह प्रतीत होता है कि उनकी अपनी ड्यूटी सेवा में कोई रुचि नहीं है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-