महराजगंज-बारावफात की जुलूस में दो युवक करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे-
1 min read
महराजगंज:जिले में रविवार सुबह तक़रीबन 11 बजे जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह झुलसे-
रविवार,09/10/2022-
महराजगंज के थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र में बारावफात के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गये।
थाना श्यामदेउरवा के पकड़ी दीक्षित गांव में बारावफात का जुलूस को वापस लाते वक्त दो लड़के लोहे की रॉड लेकर पिकअप पर चढ़े हुए थे और अपने झंडे को ऊपर की ओर तभी रॉड बिजली के तार से टकराने के कारण हुआ हादसा-
महराजगंज-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बारावफात के जुलूस के दौरान लोहे के रॉड में जुलूस के झंडे लहराते वक़्त ऊपर से गुज़र रही हाई वोल्टेज के तार से टकराने से करेंट उतर गया जिससे कारण बडा हादसा हो गया।
बारावफात के समय जुलूस में सामिल युवकों ने नारे लगाते हुए झंडे लगे लोहे को हवा में लहराते वक़्त हुए लोह के रॉड लेकर जा रहे थे,की अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार से टकरा गई,जिससे दो युवक बुरी तरह घायल हो गये।
सूचना मिलते ही महराजगंज पुलिस मौक़े पर पहुंच कर झुलसे व्यक्तियो को कब्ज़े में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करायावही डॉक्टरों ने युवकों की हालत गंभीर देखते हुए ईलाज में लिए दोनों व्यक्तियों कोबीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में कहा कि घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-