डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले से टकराई एंबुलेंस 10 घायल–
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-
रिपोर्ट-नईम अहमद-संवाददाता-सीतापुर-
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले से टकराई एंबुलेंस 11घायल-
सीतापुर।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में 3 गाड़िया आपस में टकरा गई हैं।
इस हादसे में 3 पुलिस कर्मी और 8 स्वास्थ्य कर्मी समेत कुल 10 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीजेपी एमएलए शशांक त्रिवेदी व एएसपी डॉ राजीव दीक्षित व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। और सभी घायलों को जिला अस्पताल मैं उपचार के लिए लाया गया पूरा मामला सीतापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र का है जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का काफिला सीतापुर से लखीमपुर जा रहा था। तभी सीतापुर के नानकारी के पास ये हादसा तब हुआ।जब बीजेपी एमएलए शशांक त्रिवेदी के काफिले की गाड़ी सहित,एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
सीतापुर के जीआईसी ग्राउंड से उन्हें वाया सड़क मार्ग जाना था,लेकिन लखनऊ से ही वह सड़क मार्ग से निकले। घायलों पुलिसकर्मियों में राजेश रावत वाहन चालक,सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र,हेड कांस्टेबिल राजवीर सिंह,इंद्रसेन सिंह, कांस्टेबिल मोहम्मद नसीम व सुभाष शामिल हैं।
मेडिकल टीम में शामिल डॉ.नबी सरवर,डॉ.पीसी विश्वकर्मा,फार्मासिस्ट विनय सिंह,राजीव कुमार लैब सहायक, अरशद जमाल फिजियोथेरेपिस्ट व एम्बुलेंस स्टाफ विशाल वर्मा व राम बाबू शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि सभी घायलों को मामूली चोटें हैं फिर भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है।
डिप्टी सीएम लखनऊ से कार के जरिए गोला गोकरण नाथ जा रहे थे। इसी दौरान खैराबाद और कोतवाली देहात थाना इलाका क्षेत्र के नानकारी गांव के पास एम्बुलेंस ने पुलिस की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि पुलिस की गाड़ी डिवाइडर के उस पार जा पहुंची पुलिस की गाड़ी में सवार एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वही एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी सहित आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार जारी है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-