राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फैल रहे डेंगू के रोकधाम,साफ सफाई के संबंध मे सौपा पत्र-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
उपनगर आयुक्त गोरखपुर को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की टीम ने क्षेत्र मे फैल रहे डेंगू के रोकधाम एवमं साफ सफाई,छीड़काव के संबंध मे सौपा पत्र
गोरखपुर- गोरखपुर नगर निगम में राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर की कार्यकारिणी टीम ने उप नगर आयुक्त से मुलाकात की और शहर के सभी क्षेत्रों में सफाई करने एवं मच्छरो के रोकधाम हेतू दवा का छीड़काव करने के सम्बंध में ज्ञापन दिया । उप नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के बी एन लाल अध्यक्ष गोरखपुर,आर बी एन सहाय उपाध्यक्ष,नंदलाल साहनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संजय श्रीवास्तव जिला सचिव,एवम आर के राही मीडिया प्रभारी गोरखपुर सहित तमाम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-