एडीजी जोन ने गोरखनाथ थाने के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-अमन जायसवाल-गोरखपुर-
एडीजी जोन ने गोरखनाथ थाने के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश-
गोरखपुर। नवनिर्मित गोरखनाथ थाने के निर्माण कार्यों का एडीजी जोन अखिल कुमार ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कारदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसे जल्द से जल्द समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। गोरखनाथ थाना सभी संसाधनों से युक्त होगा गोरखपुर ही नहीं प्रदेश का पहला अत्याधुनिक थाना होगा गोरखनाथ थाना खंभों और गुंबदों के साथ थाना एक भव्य मंदिर जैसे स्वरूप में नजर आएगा। थाना को मंदिर का स्वरूप देने के अलावा फरियादियों की सुविधा और सेवाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।
24.02 करोड़ की लागत से बनने वाला नया थाना आधुनिक होगा। बेसमेंट और चार तल में बनने वाले भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल,मीटिंग हाल,मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक,शस्त्रागार,मालखाना,आगंतुक कक्ष, कार्यालय,प्रभारी निरीक्षक कक्ष,एसआइ रेस्ट रूम ,20 महिला सिपाहियों के लिए रेस्ट रूम वाच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट लगेगा।
बनने वाले सभी कार्यों एडीजी जोन ने निरीक्षण कर कारदायी संस्था को जल्द से जल्द गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य को करने के लिए निर्देशित किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-