साधन सहकारी समितियों पर किसानों से खाद के दाम अधिक लेने से किसान हुए नाराज़-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-(पनियरा)तमाम कोशिशों के बावजूद यूरिया खाद की कालाबाजारी नहीं थम रही। सरकारी खाद गोदामों पर खाद विक्रेताओं ने आपस में यूनियन बनाकर किसानों को कीमत से अधिक रेट पर यूरिया खाद बेचना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि किसान संबंधित अधिकारियों के पास भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 266.50₹.में मिलने वाली खाद किसान 280 रुपये में किसान खरीद रहे हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज संवाददाता को खाद की कालाबाजारी के बारे में पता चला तो संवददाता द्वारा मौक़े पर पहुंचकर किसानो से पूछें जाने पर हमारे संवाददाता को बताया कि साधन सहकारी
समिति लिo बड़वार पनियरा में यूरिया खाद को किसानों से ज़बरन खादों निर्धारित दामों से अधिक दामों पर बेचे जाने आरोप सचिवब्यास मुनि द्वारा हमेशा से ही लिया जाता है जिसका विरोध करने पर किसानों से मारपीट,गालीगलौज पर उतारू हो जाता है-
जबकि शासन की ओर से यूरिया 45 किग्रा वजन की बोरी 266₹.50 में बेचने का रेट निर्धारित किया गया है।
मगर किसानों को पूरे जिले में ठगा जा रहा है। किसानों को लूटने के लिए खाद के सहकारी समितियों पर किसानों से रणनीति के तहत योजना बना कर अधिक पैसे का दोहन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं-
कुछ किसानों ने बताया कि साधन समिती बड़वार के सचिव ब्यास मुनि द्वारा एडवांस पैसा जमाकरवा कर एक दिन या उससे अधिक दिनों तक इंतजार करवा कर खाद की पूर्ति किसानों कर पाता है
कुछ किसानों द्वारा बताया गया कि सचिव साहब से किसानों द्वारा रसीद मांगने पर आगबबूला होकर रसीद नहीं देने कि बात कहकर अधिकारियों को हिस्सेदारी देने की बात कहता है-
किसानों पर धौस दिखता सहकारी समिति बड़वार का सचिव ब्यास मुनि-
थोक विक्रेता यूरिया खाद को रिटेलरों को 310 रुपये में बेच रहे हैं। ऐसे में फुटकर विक्रेता से निर्धारित मूल्य पर खाद बिक्री की उम्मीद कैसे की जा सकती है। इतना ही नहीं अगर कोई किसान रसीद मांगता है तो उसे देने से साफ मना कर दिया जाता है। फुटकर विक्रेता 15 से 20 रुपये अधिक वसूल करते हुए 330 रुपये तक खुलेआम खाद बेच रहे हैं-
अगर 280 रुपये में खरीद नहीं करनी है तो खाद नहीं दी जाएगी। अधिकारियों से शिकायत करनी है तो करो। खाद 280/85 रुपये मेें ही मिलेगी-
आंकड़ों पर नजर–
266.50₹.किसानों को बेचने के लिए निर्धारित रेट सरकार द्वारा किया गया है-
हमारे संवाददाता ने जब रेट के बारे में जानकारी लेने के लिए दूरभाष के माध्यम से जिला कृषि अधिकारी महराजगंज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकारी समिति द्वारा गोदामों पर भी निर्धारित रेट के अनुरूप यूरिया खाद को किसान द्वारा विक्रेता 266.50/रुपये में खरीदता है,जबकि वहकिसानों को विक्रेताओं को 280 से 285 रुपये तक बेचता है। इसके बाद किसानों को 280/85 रुपये में खाद मुहैया कराई जाती है,
वहीं अधिकारियों का कहना है कि 266.50₹में रुपये से अधिक खाद अगर कोई दुकानदार बेचता है तो वह अपराध की श्रेणी में आ रहें है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाद की ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायत जब रफ़्तार इंडिया न्यूज संवाददाता द्वारा किया गया तो जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जांचकरवा कर क़ानूनी कार्यवाही की बात कही-
दर्जनों किसानों ने दर्ज कराया शिकायत-
कुछ किसानों द्वारा बताया गया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी आज तक मौक़े पर जांच करने नहीं आए है
श्रीकांत बड़वार,लक्छ्मण शीतलपुर बैजूदेहर,आनन्द सिंह,राजकुमार, बालकिशुन,हरिश्याम,नन्दू,ननकू सिंह, जयराम आदि किसानों ने शिकायत किया-
किसानों द्वारा जब शिकायत अधिकारीयो से करने की बात कहते हैं तो सचिव ब्यास मुनि द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगते हैं–
–
महराजगंज-योगी सरकार ने यूरिया के दाम अब कम कर दिए हैं।
अब प्रदेश भर में किसानों को 45 किग्रा यूरिया की बोरी 265.50 और 50 किग्रा बोरी 295 रुपये में बिक्री की जाएगी।
इसका एक पत्र थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को जिलाधिकारी डॉ.सतेंद्र कुमार की ओर से जारी कर दिया है।
अगर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर कोई भी विक्रेता किसानों को यूरिया बिक्री करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बताया है कि 12 जनवरी से सभी उर्वरक विक्रेताओं को नई दर पर यूरिया खाद किसानों को बिक्री करनी होगी। 11 जनवरी की रात 12 बजे से यूरिया की नई दर नई नीति के तहत लागू कर दी गई है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-