नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 23, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर,काबिलियत साबित करने के लिए सासंद प्रतियोगिता का शुभरम्भ-

1 min read

महराजगंज-08/02/2023-Wed
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल.यूपी-रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-(जर्नलिस्ट)महराजगंज-

जनपद के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत साबित करने के लिए सासंद प्रतियोगिता का गुरुवार से आरम्भ हो गया-

09 फरवरी से 11फरवरी तक विधान सभा स्तर पर परचम फहराने वाले खिलाड़ी 13 फरवरी से15फरवरी तक जनपद स्तर पर हिस्सा लेगे।


उल्लेखनीय है कि सासंद खेल स्पर्धा मे हिस्सा लेने के लिए खिलाडियों को गूगल फार्म तहसील कालेज व स्टेडिएम आदि में पंजीकरण फार्म भरने की व्यवस्था की गयी थी।
विधानसभा स्तर पर सदर के धनेवा-धनेई स्टेडिएम सिसवा के बापू सताब्दी इंका जहदा फरेंदा का मिनी स्टेडिएम पनियरा का मिनी स्टेडिएम श्यामदेउरवा नौतनवा का मिनी स्टेडिएम बरवा कला मे स्पर्धा का होना सुनिश्चित किया गया है-



सांसद खेल स्पर्धा मे एथलेटिक्स 100मीटर,200मी 400मी व 800मीटर दौड़,शाटपुट लम्बीकूद ऊंचीकूद,ताइक्वांडो वर्ग कैडेट जूनियर व सीनियर,कुश्ती कबड्डी खो-खो वालीबाल रस्साकस्सी व क्रिकेट आदि खेलो मे खिलाड़ी दमखम आजमाएगे-

स्पर्धा के पूर्व खेल मैदान मे व्यायाम व सहयोगी शिक्षको ने फिल्ड तैयार करा लिया गया है-
स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला बैजनाथ सिंह अखिलेश पाठक राजेश धारिया अजय श्रीवास्तव डॉ.रुद्र प्रताप यादव सुधाकर राय विवेक कुशवाहा रवि यादव,आशीष सिंह,अमरेन्द्र सिंह,पंकज मौर्य आदि शिक्षको ने स्कोर सीट व फील्ड को तैयार करने मे योगदान निभाया।
सदर विधान सभा के स्पर्धा में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया आज बुधवार कोअपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओवक साथ स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे-

इस अवसर पर मिठौरा प्रमुख रामहरख गुप्ता सांसद खेल स्पर्धा सदर विधान सभा संयोजक राजीव द्विवेदी,संजीव शुक्ला,अभिषेक श्रीवास्तव वीरेन्द्र लोहिया अशोक विश्वकर्मा मुंद्रिका हिंदुस्तानी,गोविंद जायसवाल अजय पटेल,अश्विनी पटेल,क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806