खेल स्पर्धा में दूसरे दिन भी दिखा खिलाड़ियों व दर्शकों का जज़्बा-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-परतावल-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
खेल स्पर्धा में दूसरे दिन भी दिखा जज्बा,दर्शक और प्रतिभागियों में-श्यामदेउरवा मिनी स्टेडियम-
आज शुक्रवार को एक बार फिर नए उत्साह में दिखे प्रतिभागी, विधानसभा क्षेत्र पनियरा के “ब्रह्मलीन महंथ अवैधनाथ मिनी स्टेडियम”में हो रहे सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय दिवस खेल का उद्घाटन कर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने व भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने किया साथ ही साथ प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए परिचय प्राप्त किया-
वहीं युवा नेता ने का कहा कि आज भी भरपूर जोश,शानदार खिलाड़ियों का उत्साह व प्रदर्शन देखने को मिल रहा है अवश्य ही ये सभी बच्चे एक दिन देश का नाम रौशन करेंगे।
युवा नेता निर्भय सिंह ने दौड़,कबड्डी,खो-खो व कुश्ती का शुभारंभ कराया और दर्शकों के बीच बैठ कर युवा नेता ने कुश्ती का लुफ्त उठाया।
100-मीटर-बालक वर्ग में-
1-ब्रम्हदेव पाण्डेय-
2 -मो.आरिफ-
3-साहिल पाण्डेय-
4-कृष्णा सिंह-
5.ऋषिकेश भारती-
6-अनिरुद्ध-
7.अभिषेक प्रजापति-
8- मिथिलेश
9. अवरार अंसारी-
100 मीटर दौड़ बालिका दौड़ में-
1- खुशबू गुप्ता
2- अंकिता गुप्ता
3- दिव्या चौरसिया
200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग-
1- अतिश यादव
2- नितिश यादव
3- गोलू चौधरी
4- बृजेश चौधरी
5- कुनाल निषाद
6- प्रिन्स सिंह
7-विनय यादव
8-दुर्गेश कन्नौजिया
खो-खो-बालक वर्ग-प्रथम विजेता व द्वितीय विजेता-
1-महुअवा शुक्लप्रथम विजेता-
2-महुअवा महुई
-द्वितीय(उपविजेता)
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
खो-खो (सेमीफाइनल) बालिका वर्ग में विजेता-
1-v.p.s. श्यामदेउरवा
2.U.P.S.महुअवा महुई
बालिका वर्ग की कबड्डी में फ़ाइल विजेता टीम-
1-हैप्पी पब्लिक इ० का श्यामदेउरवा गुंजा यादव-
2-पनियरा इ० मीडिएट कालेज पनियरा-बबिता सिंह
वालीवाल-बालक वर्ग में प्रथम व द्वितीय विजेता-
1-लक्ष्मीपुर देउवा-
2-दल सिगार इण्टर कॉलेज मंसूरगंज-पनियरा-
कुश्ती में प्रथम व द्वितीय विजेता-टीम-
60 kg.1-अंकित पासवान प्रथम 2.मिथिलेश कुमार-द्वितीय
65 Kg.1-रविचन्द यादव-प्रथम 2-प्रेम मोहन द्वितीय
70 kg.1-अरुण यादव प्रथम-
2-निखिल यादव-द्वितीय
74kg.1-देवेन्द्र यादव-
2-नितेश यादव प्रथम द्वितीय
बालक वर्ग लम्बी कूद
1-यशपाल यादव प्रथम
2-श्याम द्वितीय
बालिका वर्ग लम्बी-कूद 1-राजनन्दनी प्रथम
इस क्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता,ब्लॉक संघ ग्राम प्रधान अध्यक्ष जनार्दन यादव,मनोहर मद्धेशिया,मनीष कन्नौजिया ने भी कई टीम का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में बालिका वर्ग ने भी दौड़ में दिखाया अपना दम-खम, काफी जोश देखने को मिला। साथ ही साथ युवाओं ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया।
सांसद खेल स्पर्धा में मुख्य रूप से विधायक मिडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव,कृष्णमुरारी सिंह,अजय सैनी ने अहम भूमिका निभाई।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-परतावल-महराजगंज-