मन्नान खां ई.का.पनियरा में,हर्सोल्लास के साथ मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
पानियरा-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
14 अप्रैल 23-शुक्रवार-
भीमराव अंबेडकर की मन्नान खां विद्यालय में मनाई गई जयंती
पनियरा (महराजगंज)-
नगर पंचायत पनियरा में स्थित पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय में भारतरत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई,इस दौरान विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता कराई गई प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कहा कि सरकार द्वारा अंबेडकर जयंती पर विद्यालय को खोल कर जयंती मनाए जाने के आदेश की तारीफ करते हुए कहा कि जयंती पर विद्यालय खोल कार्यक्रम कराए जाने से छात्र/छात्राओं को उस महान ब्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है जिससे बच्चो को जब जानकारी हासिल होती है तो वही बच्चे अपने घरों के आस पास लोगो मे भी उस जानकारी पर चर्चा करते हैं जिससे समाज के सभी वर्गों तक जानकारी पहुँच जाती है ।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रामनरायन सिंह,जयनाथ प्रजापति,देवीदीन प्रजापति,मो. सैफ,जलालुद्दीन,अमरीश पटेल,हीरालाल निषाद,सुनील गुप्ता,राजेश भारती,इमरान खां,शिवनरायन वर्मा,अब्दुल्ला,रामलित,उपदेश, सलीम आदि लोग मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-