तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक नहर में गिरे,एक कि हालत गंभीर
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
14/अगस्त-2025-बृहस्पतिवार-
तेज रफ्तार बाइक सवार नहर में गिरे,
एक की हालत नाजुक जिला अस्पताल हुआ रेफर-
नगर पंचायत पनियरा-(महराजगंज)गुरुवार की शाम के तक़रीबन 08 बजे तेज रफ्तार से बाइक चला रहे दो युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा अस्पताल लाया गया।
युवक की हालत नाज़ुक देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टर अहशन अंसारी ने बताया कि एक युवक शत्रुघ्न पुत्र गोरख 25 वर्ष,दूसरा युवक कमलेश पुत्र हिरामन(17 वर्ष) एक ही गांव गेहुअना के निवासी हैं।
शत्रुघ्न को नहर में गिरने से सर में गहरे चोट खून में लतफत हो गया था।
शत्रुघ्न की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया है और मामले में पूछताछ करना शुरू कर दी है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-