रफ़्तार इंडिया न्यूज भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय में वेब एक्ट के तहत रजिस्टर्ड एक वेब और मोबाइल आधारित न्यूज़ नेटवर्क है| नागरिक पत्रकारिता और हमारे पाठकों की राय और विचारों पर जोर और बढ़ावा देने की दृष्टी से ही इसे स्थापित किया गया है| देश भर में हो रही सभी घटनाओं का हम विशलेषण कर हम उसे बड़े ही गंभीरता के साथ अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से ताज़ा समाचार के रूप में प्राकाशित करतें हैं |