अतुल सर्राफ ने छ:चौराहों को गोद लेकर लगवाये सीसीटीवी कैमरा-बधाई देने पहुंचे एडीजी जोन-
1 min read 
                रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
अतुल सर्राफ ने छ:चौराहों को गोद लेकर लगवाये सीसीटीवी कैमरा-
एडीजी जोन धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे सर्राफ के शोरूम-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-
गोरखपुर अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में आपरेशन त्रिनेत्र नाम से एक अभियान चलाया गया जिसमें अपर पुलिस महान निर्देशक गोरखपुर जोन द्वारा प्रारंभ किया गया अभियान की शुरुआत गोरखपुर परी क्षेत्र के जनपदों से करते हुए इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा परिक्षेत्र के समस्त क्षेत्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर पूर्व में ही निर्देशित किया गया है पूर्व में किया गया कार्य अपराधों के अनावरण में सीसीटीवी कैमरे कैमरे की भूमिका के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया है कि सभी थाना प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारियों ने किया

 
                                 
                                 
                            