सैक्टर बैठक में बलगम जांच बढ़ाने के निर्देश-
1 min read 
                    रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सूरतगढ़-जोधपुर-
  रिपोर्ट-रामकरन प्रजापति-गंगानगर-सूरतगढ़-
सैक्टर बैठक में बलगम जांच बढ़ाने के निर्देश।
जाखड़ावाली 30 जुलाई,2022
पीएचसी जाखड़ावाली में आज खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में मासिक सैक्टर बैठक का आयोजन किया जिसमें पीएचसी को ओपीडी का 5%,एएनएम को प्रतिमाह 5 और आशा सहयोगिनी को 3 सैंपल प्रतिमाह बलगम जांच के लिए  भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया।  एनटीईपी लैब सुपरवाइजर द्वारा सभी स्टाफ को टीबी नोटिफिकेशन रजिस्टर में एंट्री,ट्रीटमेंट कार्ड पूर्ण भरने,टीबी मरीजों का नियमित फॉलोअप,मेडिसिन स्टोक,निक्षय पोषण सहायता राशि दिलवाने, पौष्टिक आहार खाने,हाऊस होल्ड को प्रिवेंटिव थेरेपी का उपचार आदि के बारे में बताया गया। टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी अंतर्गत इलाजरत टीबी मरीजों के घर के 0-5 वर्ग के सभी बच्चो को टीपीटी की दवाइयां और 6 साल से बड़े सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग,बलगम जांच,0-18 वर्ष के कॉन्टैक्ट की NAAT जांच,एक्सरे आदि के बाद योग्य तीन ग्रुप के टीबी मरीजों के घर के सदस्यों 1.माइक्रोबायलॉजी कन्फर्म टी.बी.,2.पीएलएचआइवी टीबी,3.हाई रिस्क ग्रुप(vulenarble popution) टीबी मरीजों के घर के सदस्यों को टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी वजन के अनुसार लगातार 6 माह तक देने के बारे में बताया गया। जांच उपलब्धता अनुसार अगर कोई टीबी कॉन्टैक्ट सदस्य टीएसटी(एमटी टेस्ट)/इगरा टेस्ट में नेगेटिव पाया जाता हे तो उन्हें टीपीटी की दवाइयां नही दी जाएगी। उक्त जांच के अभाव या जांच नही करवा पा पाने वाले उक्त तीनों ग्रुपों के एचएचसी सदस्यों को टीपीटी वजन के अनुसार दी जाएगी। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा समस्त स्टाफ को प्रतिमाह दिए गए लक्ष्यानुसार जांच करवाकर सेक्टर बैठक में रिपोर्टिग के लिए आदेशित किया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गंगानगर सूरतगढ़-

 
                                 
                                 
                            