नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 27, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

रजिस्ट्रार समेत 12 के खिलाफ निचलौल थाने में फर्जीवाड़ा का मुकदमा हुआ दर्ज-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-महराजगंज(कृपा शंकर योगी)-

महराजगंज(निचलौल)-फर्जी भूस्वामी बनकर बेच दी दूसरे की कीमती संपत्ति,रजिस्ट्रार समेत 12 के खिलाफ निचलौल थाने में फर्जीवाड़ा का मुकदमा हुआ दर्ज-




ताजा मामला निचलौल तहसील क्षेत्र मे सामने आया है, गोरखपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की निचलौल मे डेढ़ एकड़ पुस्तैनी जमीन थी,इस व्यक्ति का निचलौल आना जाना कम ही रहता था. मौके का फायदा उठाकर जालसाजो ने रजिस्ट्री विभाग के मिलीभगत से गोरखपुर के शख्स की जगह स्वंय खड़ा होकर फर्जी ढंग से दूसरे की जमीन अपने नाम करा लिया और साथ में उसने फर्जी गवाह भी खड़े कर दिए.
मामला उजागर होने बाद निचलौल तहसील के उपनिबंधक, लिपिक,दस्तावेज़ लेखक लिखने वाले वकील,गवाह सहित 12 लोगो को दोषी बनाया गया है और इनके खिलाफ निचलौल थाने मे मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
पुलिस आरोपियो के धरपकड़ में लग गई है,निचलौल उपनिबंधक समेत लिपिक कार्यालय छोड़ फरार हो गए है. तहसील निचलौल मे चारो तरफ अफरातफरी मची हुई है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-उपनिबंधक निचलौल उप निबंधक कार्यालय के लिपिक,बैनामा लेखक व अधिवक्ता कृष्ण कुमार चौहान,भूमि लेने और एग्रीमेंट कराने वाले 1/355 ऍडब्ल्यूएस अंबेडकर पुरम कल्याणपुर,कानपुर आउटर निवासी आदित्य पांडे और 887 सी,10 बोरिंग न्यू कॉलोनी,लच्छीपुर गोरखपुर निवासी प्रदीप चंद्र त्रिपाठी, एग्रीमेंट में गवाह बने महराजगंज सदर कोतवाली के दरौली गांव निवासी विजय शर्मा, नगर पालिका परिषद राजीव नगर निवासी राजू कुमार, ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा निवासी दिनेश विश्वकर्मा, लोहरौली निवासी धीरेंद्र कुमार पांडे और तीन अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

भूस्वामी अखिलेश्वर राजेश द्विवेदी ने बताया कि हाई कोर्ट के स्टे के बाद भी उनकी सीलिंग की जमीन में कुछ लोगों ने तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत करके हेराफेरी की है।

कैसे हुआ फर्जी दस्तावेज तैयार कौन है इसका मास्टरमाइंड?
गोरखपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अलीनगर निवासी अखिलेश द्विवेदी व राजेश द्विवेदी ने निचलौल थाना क्षेत्र में तरहीर देकर बताया कि निचलौल कस्बे में ठूठीबारी मार्ग पर उनकी करीब डेढ़ एकड़ पुश्तैनी भूमि है। पिछले दिनों निचलौल में भूमि की देखभाल करने के दौरान स्थानीय लोगों से उनको पता चला कि संबंधित भूमि पर कुछ फर्जी लोग आए हुए थे और उनकी भूमि को अपना भूमि बताने लगे इसकी जानकारी मिलने पर अखिलेश द्विवेदी वह राजेश द्विवेदी ने निचलौल आकर मौके की हकीकत देखी तो उनका दिमाग थक गया। क्योंकि उनके मुताबिक उनके परिवार या किसी सदस्य ने भूमि का ना तो एग्रीमेंट किया है और ना ही कोई बैनामा किया है।

निचलौल तहसील व रजिस्ट्री दफ्तर मैं पहुंच कर छानबीन शुरू करने पर सच्चाई सामने आई। सच्चाई देखकर अखिलेश द्विवेदी एवं राजेश द्विवेदी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
अभिलेख देखने पर पता चला कि संबंधित भूमि में 1/355 ऍडब्ल्यूएस अंबेडकरपुरम कल्याणपुर, कानपुर आउटर निवासी आदित्य पांडे और 887 सी,10 बोरिंग न्यू कॉलोनी, लच्छीपुर गोरखपुर निवासी प्रदीप चंद्र त्रिपाठी ने 15 डिसमिल भूमि का 65 लाख रुपए में बैनामा करा लिया है। उन्होंने पूरी भूमि का प्लाटिंग एग्रीमेंट भी बनवा लिया था। संबंधित बैनामा और एग्रीमेंट में भू स्वामियों के स्थान पर अज्ञात व्यक्तियों की तस्वीरें और फर्जी दस्तावेज लगे हुए थे इस मामले में तहसील से बैनामा की नकल निकाल कर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। निचलौल थाने के पुलिस प्रशासन का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806