राष्ट्र के सम्मान की भाषा है हिंदी,प्रेम की भाषा है हिंदी-मोहम्मद जसीम-SDM-सदर–
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज(कृपा शंकर योगी)-
महराजगंज-राष्ट्र के सम्मान की भाषा है हिंदी,प्रेम की भाषा है हिंदी-मोहम्मद जसीम (सदर एसडीएम)
हिंदी दिवस की अवसर पर सदर तहसील सभागार में संबोधित करते हुए एसडीएम मोहम्मद जसीम ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पोरबंदर से लेकर सिलांग तक जब हम देखते हैं तो भारत का मध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,बिहार,राजस्थान आता है और यहां पर जो बोली जाने वाली भाषाएं हैं वह हिंदी है इसीलिए हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है।
सदर एसडीएम ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं था निश्चित रूप से हिंदी राष्ट्रीय भाषा है। सदर एसडीएम ने यह भी कहा कि राष्ट्र तरक्की कर सकता है तो अपने राष्ट्रीय भाषा में कर सकता है और हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी है। हिंदी दिवस के प्रसार और प्रचार के लिए सप्ताह भर से हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। सिर्फ हमारा ही देश नहीं बल्कि दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र में फिजी में भी हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है। भारत,फिजी के अलावा मॉरीशस,फिलीपींस,नेपाल,गुयाना,सुरिनाम,त्रिनिदाद,तिब्बत में कुछ परिवर्तनों के साथ ही सही लेकिन हिंदी बोली और समझी जाती है।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-