विश्वविद्यालय-डीडीयू.अधिकतर विभागाध्यक्षों को ज्ञात ही नहीं है कि किस सिलेबस के अनुसार कितने अंक के प्रश्न पत्र होतें हैं
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
ब्यूरों-रिपोर्ट-गोरखपुर-
आज बृहस्पतिवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थीयों ने गलत को गलत कहने वाले सभी विभागाध्यक्षों से मिलकर उनका समर्थन जानना चाहा और इनके बुद्धिजीवी होने का परीचय लेने के लिए गुलाब का फूल देकर उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया-
विश्वविद्यालय में अधिकतर विभागाध्यक्ष को ज्ञात ही नहीं है कि किस सिलेबस के अनुसार 45 नंबर का प्रश्न पत्र होगा-
इसी बात को लेकर विश्वविद्यालय के एक शोधार्थी द्वाराइस बात को समझाने की कोशिश किया तब जाकर लोगों को समझ आया कि डिपार्टमेंट के द्वारा जो पेपर बनेगा वह पेपर केवल 20 नंबर का होगा और 35 नंबर का रिव्यू आफ लिटरेचर एवं इंटरनल एसेसमेंट होगा l45 नंबर का जो परीक्षा है उसका पेपर विभाग के द्वारा बनेगा या किसी अन्य यूनिवर्सिटी से बनवाया जाएगा और उसका पाठ्यक्रम क्या होगा इसके बारे में कोई भी जानकारी किसी को नहीं है-
एक शोधार्थियों को यह बात ज्ञात है कि विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशनुसार द्वारा जो पत्र जारी करने वाले थे उसके माध्यम से पता चला है कि 45 नंबर का पेपर 2019-20का सिलेबस जो साइट पर अपलोड है वहां से बनेगा-
अगर शोधार्थी पेपर को देते हैं तो वे स्वतः फर्जी डिग्री के पात्र हो जाएंगे-
धरने में शामिल शोधार्थी इसी बात की मांग कर रहे हैं कि जो भी प्रश्न पत्र हों वह हमको जो पढ़ाया गया है पाठ्यक्रम उसी के अनुरूप हो ना कि वेबसाइट पर मौजूद फर्जी पाठ्यक्रम एक-एक जिससे ऑर्डिनेंस 2018 का ध्यान में रखते हुए कोई भी उल्लंघन ना हो-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-