विज़न एकेडमी में भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी सम्पन्न
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
11जुलाई 2025-
विज़न एकेडमी में भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी सम्पन्न,
मा.अतिथियों द्वारा पद व शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
महाराजगंज-
विज़न एकेडमी में आज इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन बड़े ही गरिमामयी वातावरण में किया गया,जिसमें छात्र परिषद के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कर्तव्य,नेतृत्व और अनुशासन की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण ऋचा मिश्रा,पीसीएस(महिला कल्याण अधिकारी एवं प्रशासक,वन स्टॉप सॉल्यूशन,भारत सरकार)तथा एसआई राजकुमारी शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर विज़न एकेडमी के निदेशक अभिषेक पांडेय ने मुख्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानस्वरूप बैज प्रदान किया और आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में मंच का संचालन विद्यालय के कॉर्डिनेटर पल्लव चटर्जी द्वारा किया गया।


समारोह की संकल्पना एवं रूपरेखा प्रधानाचार्य श्री राहुल सिंघानिया द्वारा तैयार की गई थी,जिन्होंने आयोजन को व्यवस्थित व प्रेरणादायक बनाने में अहम भूमिका निभाई।
स्कूल के प्रबंध निदेशक अधिवक्ता प्रणव जी श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में सहभागिता निभाई और सभी अतिथियों,आयोजकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए औपचारिक वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया।



यह आयोजन न केवल परंपरा का निर्वाह था,बल्कि भावी नेतृत्व की नींव रखने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी था — जो विज़न एकेडमी की समग्र शिक्षा व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
