जमीनी विवाद में धारदार हथियार से,भाई की निर्मम हत्या
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
09/07/2025-बुधवार-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
भाई बना जल्लाद:जमीन के विवाद में धारदार हथियार से सगे भाई की हत्या,गांव में पसरा मातम-
स्थान:भागापार,कटहरा गांव,कोतवाली क्षेत्र,महराजगंज-


कटहरा गांव में ज़मीन के बंटवारे को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद मंगलवार की रात उस वक़्त खूनी मोड़ पर पहुंच गया,जब एक सगे भाई ने अपने ही भाई की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और ग्रामीणों के बीच गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है।
पहले मारपीट,फिर हत्या के पांच दिन में रिश्तों का कत्ल-


सूत्रों के अनुसार,शुक्रवार को महराजगंज नगर पालिका में कार्यरत संविदा कर्मचारी बुधई एवं उसके भाई वकील के बीच खेत के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट में वकील की मां सोमारी व पत्नी रीमा घायल हो गई थीं। इस मामले में वकील की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बुधई, उसके बेटे अमरजीत और रामआशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मारपीट की घटना के बाद से ही बुधई और उसका परिवार गांव छोड़कर फरार था।
लेकिन मंगलवार को जैसे ही उन्हें घर लौटते देखा गया,वकील,उसका बेटा और अन्य रिश्तेदार पहले से रची गई साजिश के तहत बुधई के दरवाजे पर चढ़ आए और धारदार हथियार,लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना भयावह था कि बुधई लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हत्या का मंजर था रूह कंपा देने वाला–
मंगलवार सुबह लगभग 09 बजे यह भयावह दृश्य गांव के खेतों में देखने को मिला,जहां एक भाई ने अपने ही खून को मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने कोई मौका नहीं छोड़ा—गर्दन और सिर पर वार कर, बुधई को बुरी तरह घायल कर दिया।
गांव में पसरा मातम,परिजन हुए बेसुध–
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच,आरोपी की तलाश जारी-
घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सेमेंद्र मीणा महराजगंज का बयान-
“घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और दबिश दी जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।”
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
विशेष सुझाव:गुरूचरण प्रजापति-जर्न की क़लम से-
“इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर साबित किया कि ज़मीन के बंटवारे को लेकर उपजे पारिवारिक विवाद यदि समय रहते न सुलझाए जाएं तो वह कब खून में तब्दील हो जाएं,कहना मुश्किल है। कटहरा गांव की यह त्रासदी समाज के लिए एक चेतावनी है।
जहां रिश्तों से ज़्यादा ज़मीन को अहमियत दी जाए,वहां अंत सिवाय विनाश के कुछ नहीं।”
