स्वतंत्रता दिवस पर विज़न एकेडमी में तिरंगा लहराया
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
15/अगस्त-2025-शुक्रवार-
मो.नं-9695646163
स्वतंत्रता दिवस पर विज़न एकेडमी में तिरंगा लहराया- देशभक्ति गीतों से गूंजा आकाश-
महराजगंज। आज़ादी के अमृत पर्व पर महराजगंज स्थित विज़न एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास,उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
प्रातःकाल से ही विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों में सजा हुआ था। चारों ओर झंडियों और गुब्बारों से सुसज्जित माहौल में जब राष्ट्रगान की धुन बजी,तो पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका कपूर,पूर्व संयुक्त निदेशक,सीबीएसई,शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार,ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेना के पूर्व अधिकारी कैप्टन सैयद सकेल और कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी भी मौजूद रहे,जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस पावन अवसर की गरिमा बढ़ा दी।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित नाट्य मंचन,समूह गीत,ऊर्जावान नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं,जिन पर सभी अतिथियों और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।
मुख्य अतिथि श्रीमती कपूर ने कहा,“15 अगस्त केवल उत्सव का दिन नहीं,बल्कि उन अमर बलिदानियों को नमन करने का अवसर है,जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें स्वतंत्र भारत का गौरव दिलाया।”उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
कैप्टन सैयद सकेल ने युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देशहित में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। वहीं,कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी ने स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सतर्कता और जिम्मेदारी पर जोर दिया।
विद्यालय के निदेशक श्री अभिषेक पांडेय ने संस्थान की शैक्षिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। प्रबंध निदेशक एडवोकेट प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की कहानियां सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
समारोह में निदेशक मंडल के सदस्य विभव श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव और इम्तियाज़ सिद्दीकी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,अभिभावक,गैर-शिक्षण कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य राहुल सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल स्वतंत्रता दिवस मनाना नहीं,बल्कि यह स्मरण कराना है कि देश की प्रगति में हम सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
पूरे समारोह में तिरंगे की शान,स्वतंत्रता की लहर और देशभक्ति का जज़्बा साफ झलक रहा था। विज़न एकेडमी का यह 15 अगस्त समारोह न सिर्फ उत्साहपूर्ण रहा,बल्कि सभी के दिलों में मातृभूमि के प्रति गर्व और समर्पण की भावना को और प्रबल कर गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-