नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 12, 2025

Raftaar India news

No.1 news portal of India

कच्ची घानी सरसों तेल में‘रक्षा कवच’–100% शुद्धता की गारंटी।

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर/महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
14/अगस्त-2025-बृहस्पतिवार

कच्ची घानी सरसों तेल में‘रक्षा कवच’–100% शुद्धता की गारंटी।
रक्षा कवच तेल मिलने का स्थान-

गोरखपुर के टिकारिया,कर्मौरा स्थित जगपालनहार फूड्स इंडस्ट्री,राणादिलीपचन्द पीजी कॉलेज रोड के तरफ़-
रक्षा कवच कंपनी मालिक-दिलीप निषाद-मो.नं-63945 11071-

गोरखपुर,महराजगंज-उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब आपके रसोईघर तक पहुंचेगा पूरी तरह से शुद्ध,बिना मिलावट वाला कच्ची धानी सरसों तेल।‘रक्षा कवच’ब्रांड ने बाजार में 100% शुद्धता की गारंटी के साथ अपना नया उत्पाद लॉन्च किया है,जो‘एग्रेमोन ऑयल’से पूरी तरह मुक्त है।


गोरखपुर के टिकारिया,कर्मौरा स्थित जगपालनहार फूड्स इंडस्ट्री द्वारा पैक किए गए इस सरसों तेल में न केवल स्वाद और खुशबू का असलीपन है,बल्कि स्वास्थ्यवर्धक गुण भी मौजूद हैं। इसमें विटामिन ए और डी.की भरपूर मात्रा है, साथ ही पॉलीअनसैचुरेटेड और मोनोअनसैचुरेटेड फैट का संतुलित अनुपात हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है।

कंपनी का दावा है कि हर बैच को प्रमाणित प्रयोगशाला में जांचा जाता है और किसी भी प्रकार की मिलावट या कृत्रिम तत्व इसमें शामिल नहीं किए जाते। पैकिंग तिथि से 18 महीने तक सुरक्षित रहने वाले इस तेल की कीमत 5 लीटर के लिए ₹1000 रखी गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों की याद दिलाती पैकेजिंग पर किसान और बैलों की तस्वीर इसे और भी भरोसेमंद बनाती है। ग्राहक कंपनी के हेल्पलाइन नंबर और QR कोड के माध्यम से अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर/महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806