पनियरा स्वास्थ्य केंद्र से साइकिल चोरी,थाने में शिकायत दर्ज
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
29/08/2025-शुक्रवार-
पनियरा स्वास्थ्य केंद्र से साइकिल चोरी,थाने में तहरीर-
पनियरा। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र परिसर से एक व्यक्ति की साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार राम बेलास पुत्र मुन्नू, निवासी हरिरामपुर अपनी साइकिल स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पर खड़ी कर इलाज के लिए अंदर गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी साइकिल गायब है।
काफ़ी खोजबीन करने के बाद साईकिल न मिलने पर पीड़ित ने पनियरा थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं पनियरा पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाहीकरने की बात कही है-