खाद लेने गए किसान की मौत,परिजनों को मिला एक लाख का चेक
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
29अगस्त2025 शुक्रवार-
सिसवा-खाद लेने गए किसान की मौत,परिजनों को मिला एक लाख का चेक,न्यायिक जांच की मांग-
सिसवा। खाद लेने गए किसान की मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया नया मोड़।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पनियरा पहुंचे,जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर मोटरसाइकिल से सैकड़ों लोगों ने रैलियां निकालीं और समर्थन में नारे लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपते हुए कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाही का परिणाम है। साथ ही न्यायिक जांच की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि खाद लेने गए किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है,लेकिन प्रशासन की उदासीनता से हालात बिगड़ रहे हैं। मृतक किसान की मौत इसका जीता-जागता उदाहरण है।
परिजनों ने बताया कि किसान सुबह से लाइन में खड़ा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा होती तो किसान की जान बच सकती थी।
ग्रामीणों में आक्रोश-
घटना से पूरे इलाके में रोष है। लोग न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुखर हैं। वहीं,प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।
वहीं पनियरा में सपा के कार्यकर्ताओं में सभा प्रदेश अध्यक्ष स्यामलाल पाल के स्वागत में सपा नेता सुशील टेबरिवाल,लल्ला यादव,कृष्ण भान सिंह,विनय यादव,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-