नेता जी की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर,51 लोगों ने किया रक्तदान
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
10अक्टूबर2025-शुक्रवार-
नेता जी की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर,51 लोगों ने किया रक्तदान-
पनियरा (महराजगंज)
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मुडिला स्थित कैम्प कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का आयोजन विधान सभा 319 के वरिष्ठ सपा नेता,पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके अजय कुमार गुप्त उर्फ लल्ला भैया के सौजन्य से किया गया। शिविर में सर्व समाज के 51 लोगों ने रक्तदान किया,वहीं सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जीवनभर गरीब,किसान,मजदूर,और पिछड़ों की आवाज बुलंद की। वे धरतीपुत्र के नाम से जाने जाते थे और उनकी राजनीति का मूल केंद्र सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना रहा।



रक्तदान शिविर के उपरांत पनियरा स्थित मंगलम मैरेज हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार उर्फ लल्ला भैया ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि


“मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा संघर्ष और सेवा का मार्ग दिखाया। समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”
श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक समाजवादी कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी,एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

