किसानों को किसान सम्मान निधि पाने के लिए कराना होगा फार्मा रजिस्ट्रेशन
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
13नवम्बर25-बृहस्पतिवार-
किसानों को किसान सम्मान निधि पाने के लिए कराना होगा फार्मा रजिस्ट्रेशन-
किसान सम्मान निधि फार्मा रजिस्ट्री के लिए गांव-गांव पहुंचेंगे लेखपाल-
पनियरा-कौवाथोर(माधोनगर)।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों का पैसा अब तक रुका हुआ है,उनके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है।
लेखपाल अब गांव-गांव जाकर किसानों की फार्मा रजिस्ट्री(भूमि अभिलेख सत्यापन)करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसानों के खाते में रुकी हुई किस्त भेजी जाएगी।


लेखपाल दीपक पांडेय के अनुसार-
कौवाथोर चौराहा,माधोनगर स्थित नरेंद्र सिंह की दुकान पर भी किसानों के फार्मा रजिस्ट्री कार्य के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। यहां पर किसानों को अपने जरूरी दस्तावेज जैसे—
आधार कार्ड-
बैंक पासबुक-
जमीन की खतौनी-
मोबाइल नंबर-
के साथ पहुंचना होगा।
लेखपाल मौके पर किसानों की भूमि की जानकारी ऑनलाइन सत्यापित करेंगे और फार्मा रजिस्ट्री का अद्यतन रिकार्ड तैयार करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है,उनके खातों में अगली किस्त नहीं भेजी जा सकेगी।
जिसका लिस्ट जारी कर दिया गया है।


ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से फार्मा रजिस्ट्री कराएं,ताकि किसान सम्मान निधि की अगली किस्त समय से उनके खातों में पहुंच सके।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
