मनरेगा में फर्जीवाड़े का आरोप,मृतक सहित चहेतों के खातों में कराया भुगतान-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
20/12/2025-Sat-
मनरेगा में फर्जीवाड़े का आरोप,मृतक सहित चहेतों के खातों में कराया भुगतान-
परतावल (महराजगंज)।
विकास खंड परतावल की ग्राम पंचायत महम्मदा में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप सामने आया है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर मृतक सहित चहेतों के नाम से फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरी भुगतान कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा कार्यों में ऐसे लोगों के नाम दर्ज कर भुगतान किया गया, जिन्होंने कभी काम ही नहीं किया। आरोप है कि मृतक विक्रम के नाम से 24 मई से 8 जून 2025 तक मजदूरी का भुगतान किया गया। इसी तरह 80 वर्षीय बुजुर्ग शिवचरण सहित अन्य चहेतों के खातों में भी फर्जी तरीके से धनराशि भेजी गई।



शिकायतकर्ताओं के अनुसार दर्जी,ऑटो चालक,नाई,चाय दुकानदार,बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी तथा बेंगलुरु में रहकर काम करने वाले लोगों के खातों में भी मनरेगा की मजदूरी पहुंचाई गई। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग और बंदरबांट का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

