पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन और जागरूकता रैली, हजारों बाइकों से गूंजा इलाका
1 min read

महराजगंज । जिले के पनियरा क्षेत्र में आज विराट हिन्दू सम्मेलन के तहत भूमि पूजन कार्यक्रम और विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। समस्त हिन्दू समाज को संगठित करने और सनातन संस्कृति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों बाइकों की गड़गड़ाहट और जयघोषों से पूरा पनियरा क्षेत्र भगवामय हो उठा।
https://www.facebook.com/share/v/1A715n35D6/
प्रातः करीब 11 बजे बाबा रहसुगुरु धाम, पनियरा परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। आचार्यों द्वारा कराए गए पूजन-अर्चन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने सनातन धर्म की एकता और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। भूमि पूजन के बाद आयोजकों ने आगामी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए।
इसके पश्चात निकाली गई मोटरसाइकिल जागरूकता रैली में हजारों की संख्या में युवाओं, मातृशक्ति और सनातन बंधुओं ने सहभागिता की। भगवा ध्वजों से सजी बाइकों के साथ रैली पनियरा के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से वातावरण गूंजता रहा और पूरा क्षेत्र उत्सव के रंग में रंग गया।
रैली के माध्यम से आगामी 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में 28 दिसंबर को रहसुगुरु धाम पहुंचने की अपील की।

