UP के इन जिलों में जारी की गई चेतावनी,अगले 24 घंटे के अंदर पलट जाएगा मौसम.
1 min read
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों में यूपी का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. विभाग ने 5 जनवरी के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बर्फीली हवाओं और नमी के चलते विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है जिसे देखते हुए प्रशासन ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. ऑरेंज अलर्ट- यहां छाएगा बहुत घना कोहरा
इन जिलों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच सकती है, जिससे ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की संभावना है:
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास के इलाके.येलो अलर्ट- इन जिलों में भी सावधान रहने की जरूरत
राजधानी लखनऊ और वाराणसी समेत इन क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है:
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके।
