जिलाधिकारी ने सीएम युवा योजना और ओडीओपी की समीक्षा
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज महराजगंज
रिपोर्ट,जर्न गुरुचरण प्रजापति महराजगंज__
जिलाधिकारी ने सीएम युवा योजना और ओडीओपी की समीक्षा की..
महराजगंज,09 जनवरी 2025 – जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा योजना और ओडीओपी की समीक्षा की। उन्होंने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान का लाभ अधिकतम युवाओं को सुनिश्चित दिलाने हेतु आर–सेटी,आईटीआई और पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में कैंप लगाकर इच्छुक युवाओं का आवेदन कराने का निर्देश दिया।



जिलाधिकारी महोदय ने सीएम युवा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि सीएम युवा के आवेदनों में 15 दिन से अधिक लंबित मामलों की सूची बैंकवार तैयार कर प्रस्तुत करें।
उन्होंने बैंक शाखाओं में सीएम युवा के लंबित आवेदनों को लेकर कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सभी शाखाएं सीएम युवा सहित स्वरोजगारपरक योजनाओं में लंबित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण कराएं और सुनिश्चित करें कि बिना पुख्ता कारण के आवेदन निरस्त न हों।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए लक्ष्य 1700 है, जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 1397 आवेदन स्वीकृत करते हुए 1321 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है। जबकि 687 आवेदन स्वीकृति हेतु लंबित हैं और 144 आवेदन वितरण हेतु लंबित हैं।
बैठक में रामपुर बल्डीहा,घुघली में निर्माणाधीन सीएफसी के प्रगति की जानकारी ली गई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीएफसी का कार्य प्रगति पर है और 10 मशीनों का इंस्टॉलेशन किया जा चुका है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सीएफसी परियोजना बेहद अहम है और इसको सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी,जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रफ्तार इंडिया न्यूज_महराजगंज
