क़ानूनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए गुलहरिया थाने में एसपी ट्रैफिक ने सुनी समस्या-
1 min read 
                   रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
शासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिले थानों क्षेत्रों में आलाधिकारियों द्वारा जनता की समस्या समाधान के लिए थानों पर समाधान दिवस के माध्य्म से मामले का निस्तारण किया जा रहा है-

गोरखपुर में एसएसपी विपिन टांडा के निर्देशन में आज शनिवार को गुलहरिया थाने में ट्रैफिक एसपी द्वारा थाने में  समस्याएं सुने एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह गुलरिया थाने पर आए फरियादियों की गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुनकर निस्तारित करवाने का अस्वासन दिया-
उन्होंने कहा कि फरियादियों से मित्र पूर्वक व्यवहार कर समस्याओं को गंभीरता से लेते अपराधियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करें-
एसपी ट्रैफिक ने फरियादियों को अस्वस्थ किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है आपकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विवेचना कर मामले को निस्तारीत कराया जाएगा-
उन्होंने ने यह भी कहा कि पुराने लंबित मामले को विवेचना कर निस्तारण के लिए  भी निर्देशित किया-
 और थानों में अभिलेखों की एसपी ट्रैफिक ने बारीकी से निरीक्षण किया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-

 
                                 
                                 
                            