महरजगंज-छात्रों ने नशा मुक्ति निरोध दिवस पर निकला जागरूकता रैली-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
छात्रों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
➖ नशे से दूरी बना कर जीवन को बनाये सुरक्षित:प्रबंधक
पनियरा (महराजगंज)-
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस पर रविवार को पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय के छात्रों द्वारा साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया । रैली के दौरान छात्र हाथों में नशा चाहे जैसा हो,होता यह बेकार है ।शरीर तोड़ता,विमारी लाता ।कर देता लाचार ।। नशे को दूर भागना है,खुशहाली को हमे लाना है ।।आदि स्लोगन लिए हुए पूरे उत्साहपूर्वक चल रहे थे ।
नशा निरोध दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली में सम्लित हुए छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कहा कि नशे से दूरी बना कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं,अक्सर सुनने में आता है कि गांव का फला ब्यक्ति नशा करता था जिससे उसे तमाम तरह विमारी हो गयी और अंत मे उसकी जीवन लीला भी समाप्त हो जाती है इसलिए अपने परिवार के लिए व समाज हित मे नशे को पूरी तरह से त्याग दें और घर के अगल-बगल के लोगों को भी जागरूक करें
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां, प्रधानाचार्य आफताब आलम खां के अलावा,शिक्षक देवीदीन प्रजापति,जयनाथ प्रजापति,सुनील गुप्ता,मो सैफ,सुधीर यादव,अनूप सिंह,रामललित,अमित भारती,औसाफ आलम खां सोनू आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-