पर्यावरण को बचाने,व जीवन को सुरक्षित रखने के लिए लगाना होगा पेड़-डीएम-
1 min read 
                रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
पर्यावरण पखवारे के अवसर पर नगर भ्रमण के दौरान निरीक्षण हेतु आए हुए मुख्य सचिव पी.गुरुप्रसाद,जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार,के साथ नगर में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं जयपुरिया मिनी स्टेडियम में पहुंचकर वृक्षारोपण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को से होने वाले प्रदूषण के बारे में जनकारियाँ देते हुए पर्यावरण को प्रदूषित होने से लोगों को बचने व बचाने के लिए जागरूक किया-





जिलाधिकारी ने इस दौरान लेहड़ा मंदिर का निरीक्षण व दर्शन करते हुए सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण करते हुए
ग्राम सभा मथुरा नगर के भारीवैसी टोले पर पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बने खेल मैदान के उद्दघाटन में शामिल हुए-
साथ ही खेल भावना को बढ़ाने के लिए युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेले-
कार्यक्रम के आगन्तुक के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल साथ में उपस्थित सम्मानित अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थिति रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-

 
                                 
                                 
                            