पालतू कुत्ते के भौंकने से परेशान पड़ोसी ने कुत्ते व मालिक की बेरहमी से की पिटाई-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क नई दिल्ली-
पड़ोसी का गुस्सा सातवे आसमान पर-
पालतू कुत्ते के भौंकने से परेशान पड़ोसी ने कुत्ते व मालिक के परिवार को बुरी तरह पीटा-
पुलिस ने व्यक्ति के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर जांच में जुटी-
ताज़ा मामला नई दिल्ली डेस्क-
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक पालतू कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी ने लोहे के पाइप से कथित तौर पर हमला कर पालतू कुत्ते सहित तीन लोगों को घायल कर दिया.पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि यह सब उस वक्त शुरू हुआ,जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा,जिसके बाद व्यक्ति ने गुस्से से आग बबूला होकर हर से लोहे की रॉड लाकर कुत्ते पर हमला कर दिया.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-नई दिल्ली-डेस्क-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-