पनियरा ब्लॉक परिसर में जल जीवन मिशन की बैठक हुआ सम्पन्न-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापाति-महराजगंज-
आज शुक्रवार को दिनाक 29/02/2024 को जल जीवन मिशन के तहत ब्लॉक पनियरा में आई.ई० सी० गतिविधियों के क्रम जिला महराजगंज में पम्पलेट,पोस्टर स्टीकर एव बुकलेट के माध्यम से ब्लॉक पनियरा के राज्स्व गांव में विंग्स सोसायटी द्वारा लोगो को शुद्ध जल के विषय मे बताया गया ।
जिसमे लोगो को पम्पलेट,पोस्टर और बुकलेट का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पम्पप्लेट और पोस्टर ग्राम सभा में बंटवाया गया और लोगों को शुद्ध जल की उपयोगिता के बारे मे बुकलेट के माध्यम से बताया गया कि शुद्ध जल का उपयोग ही पीने के लिये करना चाहिए गैर शुद्ध जल को अन्य कार्यों के उपयोग में नही लाना चाहिए। इसीक्रम में गांव वालों को बताया गया कि आप अपने ग्राम पंचायत में जों पानी की टंकी बन रही हैं जीससे आप लोगो को पाइप लाइन के द्वारा टोटी से शुद्ध जल उपलब्ध कराया जायेगा। एव शुद्ध जल पीने के लाभ को भी बताया गया की शुद्ध जल के उपयोग से हमें पीलिया,मस्तिष्क ज्वर आदि बीमारी से बच सकते इस लिये हमें शुद जल का उपयोग ही करना एवं इसका संचयन भी आवश्यक शुद्ध जल को बर्बाद नही करना है और इसे व्यर्थं के कार्यों में इसका उपयोग नही करना हैं इसी प्रकार पूरे ग्राम सभा में पोस्टर बुकलेट,पम्पप्लेट और स्टिकर का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में विंग्स सोसायटी से अशोक राय,आकाश चौहान,धनजय मिश्रा,फ़हीम,आयुष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-