कोटेदार के ऊपर राशन ग़बन करने का गंभीर आरोप-
1 min readरिपोर्ट-जर्न. गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
07/09/2024-शनिवार-
कोटेदार पर राशन गमन करने का ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप-
उल्लेखनीय है कि परतावल ब्लॉक के बभनौली बुजुर्ग में कोटेदार द्वारा फिंगरप्रिंट लेने के बाद राशन न देने का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें कि परतावल ब्लॉक के बाभनौली बुजुर्ग में कोटेदार द्वारा तकरीबन तीन महीना पूर्व से राशन उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवा लिया लेकिन अभी तक राशन उपभोक्तओं को राशन नही दिया-
राशन न मिलने से उपभोक्तओं द्वारा आक्रोश जताया गया।
वहीं इस पूरे मामले में प्रधान प्रधानप्रतिनिधि अब्दुल नैन साह द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर यूनिट का पर्ची देकर राशन बाद में देने का वादा करता रहता है।
उपभोक्तओं द्वारा यह भी बताया गया कि कई महीने से राशन नहीं दिया है।
अंगूठा लगवाकर छ:छ:महीने का पर्ची देकर टालमटोल करता है।
वहीं इस पूरे मामले में जिला पूर्ति अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है लेकिन अभी किसी उपभोक्ता द्वारा लिखित शिकायत न मिलने से कोटेदार के ऊपर कोई कार्यवाही नही किया गया है।
जैसे ही लिखित शिकायत मिलती है जांच पड़ताल कर त्तकाल भ्रष्टाचारी कोटेदार के ऊपर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-