बुलेट की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की दर्दनाक मौत-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
02/11/2024-शनिवार-
बुलेट की चपेट में आने से अधेड की मौत-
महराजगंज-पनियरा-
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बभनौली बुजुर्ग के हरिजन बस्ती निवासी लगभग 54 वर्षीय अधेड बसंत पासवान की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई ।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
मिले विवरण के अनुसार बसंत पासवान अपना खेत देखकर पनियरा-परतावल मार्ग पर साईकिल से घर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से नई बुलेट से पूजन कराकर एक युवक जा रहा था कि बसंत पासवान उसके चपेट मे आकर बुरी तरह से घायल हो गए.इलाज हेतु अस्पताल जाते-जाते उसकी मृत्यु हो गयी.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-