अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते,घर में घुसकर किया चोरी-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
02/11/2024-शनिवार-
महराजगंज-पनियरा-
पनियर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहद्दीनपुर कटिया टोला निवासी दिनेश मौर्या पुत्र शिवमंगल मौर्या के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा आज रात शनिवार की रात तकरीबन 12:30 बजे के आसपास चोरों द्वारा मकान के पीछे छत पर चढ़कर मकान के अंदर रखें संदूक अलमारी एवं बॉक्स को चोरों द्वारा उठाकर मकान के पीछे स्थित बगीचे में उठा ले गए।
तड़के सुबह जब महिलाओं गांव की महिलाओं ने सुबह जब बगीचे के तरफ़ गई तो संदूक व कपड़े के तीतर-वितर देख सोर मचाकर गांव वालों को सूचित की।
समान को देखकर दिनेश मौर्य के परिजनों ने समान की पहचान कर लिए।
दिनेश ने बताया कि घर के पीछे से चोरों द्वारा मकान में घुसकर चोरी किए हैं।
घर मे रखे सन्दूक का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए नगद एवं तकरीबन 20 हज़ार के जेवरात को अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए।
घटना की जानकारी पाते ही परिजनों द्वारा पनियरा पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने मामले में पूछताछ कर छानबीन करने में जुट गई-
वहीं इस मामले में पनियरा थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर मिली है जल्द ही मामले में जांच पड़ताल कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-