महराजगंज-सिंदुरिया से सिसवा सड़क निर्माण में,घोर लापरवाही-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महाराजगंज 12 नवंबर 2024-
महाराजगंज लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंदुरिया से सिसवा मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जिसकी शिकायत सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ से मिल कर की उसके पश्चात आज मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महाराजगंज को भी शिकायती पत्र देकर जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात की।
विधायक ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी और हम जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से सिंदुरिया सिसवा मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के मिलीभगत से सड़क निर्माण में व्यापक धांधली और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।
सरकार के धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उक्त सड़क निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई गई,घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
जिसके कारण सड़क जल्द खराब होगी। इसकी शिकायत मैने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ और जिलाधिकारी महाराजगंज से की है।
स्थानीय स्तर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से कई बार मौखिक और दूरभाष से शिकायत की किंतु विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण उच्चाधिकारियों से शिकायत की।
जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री जी से भी मिलूंगा और शिकायत करूंगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-