पनियरा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
24/11/2024-रविवार-
पनियरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने औचक किया निरीक्षण-
स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के तीन स्टॉप मिले ग़ायब-
रात की ड्यूटी में शिकायत मिलने पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक डॉ.अशोक कुमार को लगया फ़टकार-
शनिवार की दोपहर के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत सुक्ला ने पनियरा ब्लॉक स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रूटीन निरीक्षण किया गया है।
जिसमें व्यवस्था संतोष जनक नही पाया।
जैसे साफ सफाई की व्यवस्था,अस्पताल में आए मरीजों की देखभाल,डॉक्टर द्वारा मरीज को परीक्षण आदि सहित सभी कार्यों का पालन नियमानुसार न किए जाने को लेकर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने नाराज़गी जताई।
इस बाबत उन्होंने बताया कि मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार व दवा वितरण सुचारु रुप से करने का निर्देश निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि दवा समाप्त होने वाली दवाइयां को समय से पूर्व मंगबा लें। जिससे अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं जच्चा-बच्चा(लेबर रूम)का निरीक्षण करते हुए मरीजों के रहने व दवा की व्यवस्थाओं का पूरा जायज़ा लिया।
डिलेवरी रूम में जहां मौजूद डॉ.नाहिदा व स्टाफ नर्स दीपिका से डीलीवरी के सम्बंध में दवाओं का किस कंडीशन में कब प्रयोग किया जाता है इसकी जानकारी भी लीया।
इमरजेंसी वार्ड,कोल्ड चेन,ओटी,लैब,ईटीसी वार्ड
सहित अन्य विभागों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा के प्रभारी डॉ.अशोक कुमार से अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति को लेकर रजिस्टर भी चेक किया।
वही स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित सभी डॉक्टर स्टॉप को बेहतर इलाज को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही
सभी सुविधाओं को मरीज को हर हाल में उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
कही से भी किसी प्रकार की शिकायत या कोताही
नही बरती जानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ एसीएमओ डॉ.राजेंद्र प्रसाद के अलावा जिला कार्यक्रम
प्रबन्धक नीरज सिंह,डॉ.सतेन्द्र,डॉ.अहसन अंसारी, बकाउल्ला,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,गणेश सिंह,सुरेश कुमार,मल्ल,शमशेर,शिवा,विसंभर,पराग,एलटी विजय सहित तमाम अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-