मां विंध्यवासिनी वि.मिर्जापुर में प्रथम कुलपति बनी डॉ.शोभा गौड़..
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजपति-महराजगंज-
माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय,मिर्जापुर की प्रथम कुलपति के रूप में नियुक्त होने पर,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर-
विश्वविद्यालय की पूर्व अधिष्ठाता एवं विभाग अध्यक्ष,प्रोफेसर शोभा गौड़ से मिलकर बधाई देने पहुंचे भाजपा गोरखपुर के महानगर उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह व महानगर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी जीतू। शशिकांत सिंह ने कहा कि बाबा गुरु गोरक्षनाथ की इसी नगरी में पली बढ़ी व शिक्षा ग्रहण कर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल से अपने कैरियर प्रारंभ करते हुए दी.द.गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष एवं डीन
शिक्षा शास्त्र तक सफर तय करने वाली डॉ० शोभा गौड को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर में प्रथम कुलपति
नियुक्त होने पर महामहिम राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रोफेसर शोभा गौड़,वार्ड-सिविल लाइन द्वितीय के निर्वाचित पार्षद(5-बार)देवेंद्र कुमार गौड़ पिंटू की बड़ी बहन है…
आज बुधवार को गोरखपुर पहुंचते ही देर शाम बड़ी बहन नव नियुक्त कुलपति महोदया के छात्र संघ चौराहा आवास पर पहुंचकर उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-“गोरखपुर-