रॉयल खेल क्रिकेट प्रतियोगिता सकुशल हुआ सम्पन्न-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
05/01/2025-रविवार-
रॉयल क्रिकेट क्लब भईया फरेन्दा के तत्वावधान में अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दूसरी बार रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में बैकुंठपुर की टीम फाइनल मैच जीतकर विजेता रही वहीं उपविजेता धानी ढाला की टीम रही और विजेता टीम को रॉयल कप सहित 11 हजार रुपए नकद व उपविजेता टीम को 6 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ सीरीज निहाल रहे।
इसी कड़ी में समारोह के मुख्य अतिथि फरेन्दा के पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे,खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
रॉयल क्रिकेट क्लब कें अध्यक्ष विशाल जायसवाल व उपाध्यक्ष गोलू अग्रहरी ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही !
इस अवसर अविनाश प्रताप सिंह,अम्बरीष राव ललन, इंदरजीत चौधरी,शिवम जायसवाल,सोनू कन्नौजिया,दुर्गेश चौधरी,जयभारत,शैलेश कन्नौजिया,संजय राव,अभय ठाकुर,अनूप विश्वकर्मा,उपेंद्र यादव,श्रवण यादव,सुमित यादव,आकाश जायसवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-