दो दिवसीय नवयुवक बॉलीबॉल प्रतियोगिता सकुशल हुआ संपन्न-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
22/01/2025-बुधवार-
दो दिवसीय नवयुवक बॉलीबॉल प्रतियोगिता सकुशल हुआ संपन्न-
ग्राम सभा देवीपुर में दो दिवसीय नवयुवक विशाल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें मुख्य रूप से RP मण्डल गोण्डा,भैरवपुर,महादेवपुरम,बीआरडी मेडिकल गोरखपुर,देवरिया,आजमगढ़,रामपुर,मैनाभागर,देवीपुर,सुरस की टीम ने भाग लीया।
इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में रामपुर एवं भैरवपुर,मंडल गोंडा एवं सुरस के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक खेल खेला गया।
जिसमें रामपुर को हराकर भैरवपुर फाइनल में पहुंच गई।
दूसरी टीम सूरस को हराकर गोण्डा फाइनल में पहुचीं। फाइनल मुकाबला गोण्डा और भैरवपुर के बीच खेला गया जिसमें गोण्डा ने अपना दम-खम दिखाते हुए सील्ड मेडल अपने नाम किया।
वही भैरवपुर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजक आकर्ष श्रीवास्तव,आदित्य पासवान,सचिन प्रजापति,एवं समस्त नवयुवक मंगल दल समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता निर्भय सिंह व प्रमुख संघ अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने फीता काट कर उद्घटान किया।
जिसमे उपस्तिथ अतिथिगण पप्पू दुबे,रामचंद्र यादव,दीपक त्रिपाठी,अंगद सिंहजयनाथ सिंह,साधुदरण यादव,सीपीएम सिंह,सजन जायसवाल,सूरज सिंह,देवेंद्र गीरी आदि लोग उपस्थित रहें।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-