दो शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत
1 min read
बेसिक शिक्षा विभाग के महराजगंज के परिषदीय विद्यालय के दो शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत।
पंचम स्तरीय राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पेपेट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर में बेहतर प्रदर्शन करने पर लखनऊ के राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद में आयोजित एक कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक सुधीर त्रिपाठी कम्पोजिट विद्यालय बरवा खुर्द घुघली व अरविंद विश्वकर्मा कम्पोजिट विद्यालय बंजारी पट्टी गिरहिया निचलौल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। सुधीर का चयन जूनियर स्तर पर समाजिक विषय व अरविंद विश्वकर्मा का चयन जूनियर स्तर गणित विषय पर हुआ है।
पुरस्कार पाने के बाद सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा बनाया गया मॉडल थ्री डी.तकनीक और संवंर्धित वास्तविकता एआर पर आधारित था।
इसके माध्यम से नेटवर्क व बिजली की समस्या वाले सुदूर इलाकों में भी बेहतर शिक्षा दिया जा सकता है।
अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि उनका टीएलएम गणित शिक्षण में बीज गणितीय सर्व समीकाओं का ज्यामितीय सत्यापन से संबंधित था जो ज्यामितीय पक्ष समझाने में सहायता करता है।
दोनों शिक्षकों के इस बड़ी उपलब्धि पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा,डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह,बीईओ सीबी पांडेय,आनंद मिश्रा,मनीष प्रजापति,राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक धन्नू चौहान,भूपेंद्र सिंह,कृष्ण मद्धेशिया,कीर्ति त्रिपाठी आदि ने बधाई दी है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-