बसवार ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का मामला उजागर
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-परतावल-
रिपोर्ट-जर्न.गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
18/05/2025-रविवार-
बसवार ग्राम पंचायत में मनरेगा में भारी गड़बड़ी,दर्जनों मजदूरों की फर्जी हाजिरी का मामला उजागर-
परतावल,महराजगंज।
जनपद महराजगंज के परतावल विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा बसवार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत संचालित एक कच्चे कार्य में भारी अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया है। सुरेंद्र के खेत से रोजिद के खेत तक हो रहे मिट्टी कार्य (वर्क आईडी:3152010050) में मजदूरों की फर्जी हाजिरी दर्ज कर सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,18 मई को जब मौके पर निरीक्षण किया गया,तो केवल 35 मजदूर ही कार्यरत पाए गए,जबकि NMMS मोबाइल ऐप पर 140 मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई थी। इसी प्रकार,17 मई को महज 30 मजदूर कार्य कर रहे थे,
जबकि रजिस्टर में 118 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत हो रहे कच्चे कार्यों में बड़े पैमाने पर लूटपाट हो रही है। उनका कहना है कि संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा लगातार चल रहा है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
इस मामले पर जब खंड विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया गया,तो एपीओ(असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर)दिलीप गौतम ने कहा कि,“मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि जनहित की योजनाओं में इस प्रकार की लूटपाट पर रोक लग सके।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-